उत्तराखंड राज्य में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य में किसानों को उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी हेतु ई वाउचर दिए जाएंगे। उद्यान विभाग अपने किसानों को उपकरण खरीद के लिए कैश सब्सिडी नहीं देगा इसके लिए ई वाउचर किसानों को मिलेंगे और राज्य में पहली बार ई वाउचर से सब्सिडी की योजना का ट्रायल उद्यान विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के सहयोग से शुरू किया है।
यदि यह ट्रायल सफल होता है तो उसके बाद अन्य विभागों में भी अत्याधुनिक व्यवस्था लागू की जा सकती है। उद्यान विभाग में किसानों को मशीन खरीदने के लिए सरकार सब्सिडी देती आई है और मशीन खरीदने के लिए अभी तक किसान अपनी जेब से पैसा भरते थे और इसके बाद सब्सिडी उनके खातों में आती थी और कई बार तो सब्सिडी मिल भी नहीं पाती थी मगर इस बार ई वाउचर से किसानों को सब्सिडी मिलेगी। उन्हें मशीन खरीदने के लिए अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा सरकार के वाउचर को रिडीम कर वह मशीन ले पाएंगे।