उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले की एथलीट बेटी मानसी नेगी ने हाल ही में तमिलनाडु में हुए 82 वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1 घंटा 41 मिनट में 20 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है|
लेकिन आज मानसी बहुत दुखी है| इस बात का प्रमाण उनके द्वारा फेसबुक पर लिखी गई भावुक पोस्ट है| अपनी एक फेसबुक पोस्ट में मानसी ने अपना दर्द बयां किया और लिखा कि ‘मुझे शुभकामनाएं और समर्थन देने के लिए आप सभी का धन्यवाद, लेकिन मुझे उत्तराखंड में नौकरी की जरूरत है| मैंने हर बार खुद को साबित किया लेकिन उत्तराखंड में कोई खेल कोटा नहीं है और ना ही कोई नौकरी का अवसर| मैं अनुरोध करती हूं कि कृपा उत्तराखंड में खेल कोटे की नौकरी का अवसर दें| इससे कई युवा एथलीट बेहतर प्रदर्शन कर और मेडल जीतकर प्रोत्साहित करेंगे|’
बता दें कि मानसी ने हाल ही में 73 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किलोमीटर वॉक रेस में भी राष्ट्रीय कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया था|
मानसी चमोली के एक छोटे से गांव से निकलकर राज्य को स्वर्ण पदक दिला चुकी है| उनका यह सफर काफी कठिनाइयों से भरा था| स्वर्ण पदक जीतने से पहले कोविड-19 के बाद वह लगातार चार मैचों में हार गई, लेकिन फिर भी वह हिम्मत नहीं हारी अपनी लगन से लोगों के तानों को दरकिनार करते हुए युवाओं के लिए मानसी आज एक उदाहरण के तौर पर खड़ी है|