Uttarakhand- शादी के सीजन के अंतिम दिनों में घटे सोने- चांदी के भाव…. जानिए कितना सस्ता हुआ सोना

देहरादून। जून माह के अंत में शादियों के सीजन भी खत्म हो रहे हैं ऐसे में 2 महीनों में पहली बार सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है बता दें कि 2 महीनों में पहले बार सोना ₹550 और चांदी ₹3300 प्रति किलो सस्ती हुई है। इस दौरान ग्राहक सोना चांदी खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग भी कर रहे हैं और दुकानों में ग्राहकों की भीड़ है। दरअसल बीते 2 मई 2022 को देहरादून के सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना और 48,450 रुपए, 23 कैरेट 50,750 रुपए और 24 कैरेट सोना 53000 रुपए का 10 ग्राम था वही इन कीमतों में गिरावट के बाद अब 22 कैरेट सोना 47940 रुपए, 23 कैरेट सोना 50,252, और 24 कैरेट सोना 52,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इसी तरह चांदी भी मई के माह में ₹65,900 प्रति किलो थी जो कि अब घटकर ₹62,600 प्रति किलो हो गई है।