Uttarakhand:- केदारनाथ जाना होगा आसान….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में स्थित केदारनाथ धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहां पहुंचना अब श्रद्धालुओं के लिए थोड़ा आसान हो जाएगा। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में पहुंचने की राह श्रद्धालुओं के लिए पहले से आसान हो जाएगी।

विदित हो कि केदारनाथ धाम मार्ग के अगस्त्यमुनि से फाटा तक और यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड से जानकीचट्टी मार्ग की चौढ़ाई बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी ने अनुमति प्रदान कर दी है। दोनों स्थानों पर वर्तमान समय में सिंगल लेन मार्ग है जो कि डबल लेन हो जाएगा और इससे यातायात भी सुगम होगा। एनएच के अधिकारियों के अनुसार पहाड़ के कटान पर करीब 5 साल पहले तक रोक लगाई गई थी और तब से यह मामला रुका हुआ है मगर अब हाई पावर कमेटी ने मार्ग चौड़ाई के लिए अनुमति प्रदान कर दी है और इस अनुमति के बाद 7 मीटर तक सड़क की चौड़ाई बढ़ सकेगी जिससे आवागमन काफी आसान हो जाएगा और अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया भी अब शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार योजना के लिए डीपीआर को तैयार करना होगा।