उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश के मुनिकीरेति में स्थित जानकी सेतु पर अब भगवान के दर्शन होंगे। बता दे कि अप्रैल के बाद त्योहार पर जगमगाती लाइटों के बीच भगवान के चित्र नजर आएंगे।
राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगा और महापुरुषों की तस्वीर भी दिखाई देंगी और गंगा घाटों पर महादेव तथा अन्य देवी देवताओं के चित्र दिखाई देंगे। इस काम के लिए पीडब्ल्यूडी के यांत्रिक महकमें को पर्यटन विभाग की ओर से 11 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। निर्माण एजेंसी फसाड लाइट की पिक्सल इफेक्ट से देशभक्ति और धार्मिक तस्वीरें को दिखाने के काम में जुटी है। मुख्य तौर पर इसका केंद्र जानकी सेतु है। राम झूला पुल और गंगा घाट तथा आश्रम में भी इस योजना को शामिल किया गया है और निर्माण एजेंसी को अप्रैल तक का समय दिया गया है। इस काम को पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसी युद्धस्तर पर जुटी हुई है। अधिशासी अभियंता पंकज नयाल के अनुसार निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं और लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी भी उन्हें मिली है।