
उत्तराखंड राज्य में ग्लेशियर टूटने के कारण यात्री बर्फ की ढेर में फंस गए। हेमकुंड साहिब यात्रा रूट के पास ग्लेशियर टूटा है और इस कारण 5 तीर्थयात्री बर्फ के ढेर के नीचे दब गए जिनका रेस्क्यू जारी है। ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई। बर्फ के ढेर में दबे 4 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन एक महिला तीर्थ यात्री लापता है। बता दे कि चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ बाहरी राज्यों से तीर्थयात्री उत्तराखंड आ रहे हैं और रविवार देर शाम को लगभग 6:00 बजे हेमकुंड यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूट गया जिससे हेमकुंड साहिब से दर्शन कर लौट रहे 5 तीर्थयात्री बर्फ की चपेट में फस गए थे। काफी मेहनत मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने चार यात्रियों को सकुशल बर्फ से निकाल लिया लेकिन बर्फ की चपेट में आने के कारण एक महिला यात्री लापता है जिसे ढूंढने के लिए देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।
