Uttarakhand-किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म……. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में अक्सर महिलाओं के साथ दुराचार के मामले सामने आते हैं और कभी-कभी तो दुराचार कोई अपना ही करता है। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी के मुखानी नगर क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पाक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। दरअसल मामला यह है कि मुखानी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी बहन कुछ सामान लेने के लिए 5 फरवरी को बाजार गई थी जो कि 17 वर्ष की हैं और इसी बीच गौरव जोशी नाम का एक युवक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और आरोपित ने वहां अपने दोस्त सुमित रौतेला को भी बुला लिया था। दोनों ने किशोरी के साथ ऐसी हैवानियत की और उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जब वह रोती हुई घर आए तो परिवार वालों ने पूछताछ की तथा किशोरी ने पूरी घटना बता दी। मेडिकल के बाद किशोरी को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।