Uttarakhand:- राज्य में इतने गुना बढ़ी जीडीपी….. बेरोजगारी में आई गिरावट

उत्तराखंड राज्य में 20 महीने के अंतर्गत जीडीपी में 1.3 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है और उत्तराखंड राज्य में बेरोजगारी दर भी घटी है।

पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी सचिव नियोजन द्वारा दी गई। उत्तराखंड राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 2021- 22 में 2.74 लाख करोड़ था और 2023- 24 में बढ़कर 3.46 लाख करोड़ रुपए हो गया है। सर्वाधिक बढ़ोतरी पर्यटन और विनिर्माण क्षेत्र में देखने को मिली है। उत्तराखंड राज्य के सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा आज बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही गई और उनके अनुसार राज्य में बेरोजगारी दर में भी गिरावट देखने को मिली है जो कि उत्तराखंड राज्य के लिए काफी अच्छी खबर है।