Uttarakhand- अंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर होगी गैंगस्टर कार्यवाही- डीजीपी अशोक कुमार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य की जनता द्वारा अंकिता हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग की जा रही है। लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और कैंडल मार्च रैली निकाल रहे हैं। बता दें कि अंकिता हत्याकांड में गिरफ्तार किए गया आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस बात की सूचना उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जाएगी।

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पुलकित बेहद ही शातिर है और इस हत्याकांड में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अंकिता के दोस्तों का बयान मुख्य है। उनका कहना है कि अंकिता के दोस्त पुष्प व पुलकित के मैनेजर के बीच फोन पर बात हुई और उनके व्हाट्सएप चैट भी बेहद महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। जल्द ही बयान देने के लिए अंकिता के दोस्त पुष्प को बुलाया जाएगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि रिजॉर्ट में आग लगाकर साक्ष्य मिटाने वाली बात सही नहीं है इसके लिए मौके पर जाकर एएसपी शेखर सुयाल द्वारा साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और फॉरेंसिक टीम भी इस मामले में साक्ष्य जुटा चुकी है।तथा उनका कहना है कि पुलिस तभी आरोप पत्र दाखिल करेगी जब पूरे साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके और यदि रिजॉर्ट में इस दौरान किसी भी तरह की गलत गतिविधियों के संबंध में शिकायत मिलती है तो इसके लिए जांच करवाई जाएगी।