
उत्तराखंड राज्य में गंगोत्री हाईवे बार-बार भूस्खलन के चलते यात्रियों के लिए समस्याएं खड़ी कर रहा है। भूस्खलन के कारण एक बार फिर से गंगोत्री हाईवे का भटवाड़ी में करीब 10 मीटर हिस्सा धंस गया और वहां पर से श्रद्धालुओं को निकाला गया। श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए यहां पर एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। सड़क धसने के कारण कभी भी वह नदी में समा सकती है और ऐसे में पुलिस फोर्स भी मौके पर है। हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है और वहां फंसे हुए यात्रियों को भी निकाला जा रहा है। राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 5 दिनों तक देहरादून में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
