![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य के पांचवें धाम के रूप में बन रहे सैन्य धाम के लिए गंगाजल रवाना किया गया। बता दें कि धाम के लिए गंगाजल एकत्र करने के कार्य का शुभारंभ हो चुका है। गंगाजल कलश में भरा गया जिसे देहरादून के लिए रवाना किया गया। उत्तराखंड की पवित्र नदियों के जल का उपयोग सैन्य धाम की अमर ज्योति के निर्माण में किया जाना है और राज्य की सभी प्रमुख नदियों से पवित्र जल को एकत्र करके 2 जुलाई को देहरादून में पहुंचाया जाना है जिसके बाद यह पवित्र धाम के निर्माण कार्य में उपयोग होगा और जिस कलश में जिस नदी का जल होगा उसका नाम उस पर अंकित किया जाएगा। उत्तरकाशी में पौराणिक मणिकर्णिका घाट पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने गंगाजल को कलश में भरा। इस मौके पर सैनिक कल्याण के अधिकारियों का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप उत्तराखंड में पांचवे धाम यानी कि सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। वही पिथौरागढ़ जिले की पवित्र नदियों का जल भी देहरादून भेजा गया। उत्तराखंड के देहरादून में चार धाम की तर्ज पर बलिदानी जवानों की स्मृति में सैन्य धाम का निर्माण भी करवाया जा रहा है और इसके लिए पवित्र नदियों का जल भेजा जा रहा है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)