
देहरादून| उत्तराखंड प्रदेशिक कोऑपरेटिव यूनियन देश-विदेश में लोगों तक गंगोत्री से गंगा जल उपलब्ध कराएगा| 2 महीने के भीतर इस पर काम शुरू हो जाएगा| साथ ही गरीबों और किसानों के 15 बच्चों को निशुल्क मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाएगी| पीसीयू की बोर्ड बैठक में यह फैसले हुए हैं| उत्तरांचल कोऑपरेटिव मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट जयपुर में पीसीयू अध्यक्ष रामकृष्ण मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अहम फैसले लिए गए| बैठक में यह तय हुआ कि गंगोत्री के गंगाजल को देश-विदेश तक पहुंचाया जाएगा| मिट्टी के कलश में उत्तराखंड के लोगों के साथ इसे उपलब्ध कराया जाएगा| गंगोत्री और देवप्रयाग में दो स्थानों प्लांट लगाया जाएगा| 2 महीने के भीतर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा| फेडरेशन की ओर से सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर गरीबों किसानों के 15 बच्चों को मेरिट के आधार पर चयन कर मुफ्त मेडिकल, इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाएगी|


