
बीते 19 जून 2022 को रविवार के दिन दिल्ली से घूमने आए तीन युवक और एक युवती गंगा में नहाने के लिए चले गए और तेज बहाव के कारण अचानक सभी बहने लगे जिसके बाद राफ्ट के गाइड ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती और दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया मगर एक युवक गंगा के साथ ही बह गया जिसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। मरने वाला युवक तनुज कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र संजय कुमार निवासी 52 सिल्वर पार्क चंद्र नगर ईस्ट दिल्ली है जोकि गंगा की लहरों के साथ ही बह गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला संतोष कुमार ने बताया कि यह सभी 6 लोग दिल्ली की एक कंपनी में कार्यरत है जो कि बीते 17 जून 2022 को यहां पर घूमने आए थे और होटल में ठहरे थे। बीते रविवार को इनमें से 2 लोग होटल में ही ठहरे और 4 बीच पर नहाने के लिए चले गए मगर दुर्भाग्य से यह हादसा हो गया।
