Uttarakhand:- डेढ़ महीने में तीसरी बार चेतावनी रेखा के पार पहुंची गंगा….. घाटों पर जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है और 45 दिन में तीसरी बार गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान के पार पहुंच गया है और भारी बारिश के बाद घाटों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

जल पुलिस के माध्यम से गंगा घाटों पर मुनादी कराकर श्रद्धालुओं को तेज उफान का हवाला देकर गंगा से दूरी बनाने के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। पिछले कुछ समय से लगातार पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है और बीते शनिवार को ऋषिकेश में गंगा चेतावनी निशान को पार कर बह रही थी जिसके कारण श्रद्धालुओ को गंगा घाटों से दूरी बनाने के लिए कहा गया है। इस मानसून सीजन में यह तीसरी बार हुआ है जब गंगा चेतावनी निशान को पार कर गई तथा प्रशासन की ओर से भी गंगा में श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए रोक दिया गया है और तटवर्ती क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है। घाटों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है तथा प्रशासन गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद हरकत में आ गया है। गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी मुश्किलें आ रही है।