Uttarakhand:- उफान पर है गंगा और अलकनंदा….. बंद करवाया धारी देवी मंदिर

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के चलते नदिया भी उफान पर है। भारी बारिश के कारण गंगा एवं अलकनंदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि यह धारी देवी तक पहुंच गया है ऐसे में मंदिर परिसर को भी बंद करना पड़ा है। मंदिर परिसर के बाहर बनी पुरानी अस्थाई दुकानों में भी पानी घुस गया है। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण यह दोनों नदियां अपने रौद्र रूप में है और आसपास के क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिससे प्रशासन को अलर्ट रहना पड़ रहा है। आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते धारी देवी मंदिर को भी फिलहाल बंद करवाया गया है।