Uttarakhand-विक्षिप्त युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म……… आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड राज्य में हम आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और दुराचार के मामले देखते रहते हैं। बता दें कि हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर विक्षिप्त युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बता दें कि यह मामला बहादराबाद क्षेत्र का है पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपितों की पहचान भी पुलिस द्वारा कर ली गई है और अब पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। इस मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि पड़ोस में रहने वाले युवकों ने विक्षिप्त युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता ने यह आप बीती कई दिनों बाद अपने परिवार को बताई। जिसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया गया है तथा दोनों आरोपितों की पुलिस को तलाश है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दिया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसके साथ यह घटना कुछ दिनों पहले ही घटी मगर युवती ने कई दिनों बाद अपने परिवार को इस मामले से अवगत करवाया तब जाकर परिवार वालों ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया और अब पुलिस ने दोनों आरोपितों के पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है तथा पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।