Uttarakhand- इस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी…. 10 साल बाद बना विशेष संयोग

देहरादून। देश में हर वर्ष गणेश चतुर्थी काफी उल्लास के साथ मनाई जाती हैं वहीं उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में ढोल नगाड़ों के साथ गणेश चतुर्थी मनाने का रिवाज है। बता दें कि हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में जगह-जगह पंडाल सजाए जाते हैं तथा ढोल नगाड़े के साथ पूरे नगर में गणपति बप्पा की परिक्रमा होती हैं। इस महोत्सव को लेकर लोग तैयारियों में जुट चुके हैं और पंडाल भी सजाए जा रहे हैं। बता दें कि इस बार गणेश चतुर्थी का महोत्सव बुधवार से शुरू हो जाएगा गणपति बप्पा के पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11:24 से दोपहर 1:54 तक रहेगा।

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा की जाती है और इस बार बुधवार को गणेश चतुर्थी की शुरुआत होगी राज्य की राजधानी देहरादून में इस उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है तथा जगह-जगह पर पंडाल सजाए जा रहे हैं। इस बार 10 साल बाद गणेश चतुर्थी पर तीन शुभ योग विशेष संयोग बन रहा है ज्योतिषाचार्य डॉ सुशांत राज के मुताबिक इस दिन रवि, शुक्ल और ब्रह्मा योग बन रहे हैं जिसमें सुबह 5:58 से रवि शुरू होगा और 10: 48 तक शुक्ल योग रहेगा जिसके बाद ब्रह्मा योग शुरू हो जाएगा इन तीनों योग को बेहद शुभ माना जाता है।