
देहरादून। आज दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को शनिवार के दिन से दून- दिल्ली मार्ग पर रोडवेज की लग्जरी इलेक्ट्रॉनिक बसे दौड़ेंगी। बता दें कि इससे उच्च श्रेणी के यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इलेक्ट्रॉनिक बस को आज शनिवार के दिन आईएसबीटी से परिवहन मंत्री चंदन राम दास हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इस बस में जो भी यात्री यात्रा करेगा उसे इंजन की आवास का पता भी नहीं चलेगा।
इन बसों के पहले चरण में 5 बसों का अनुबंध किया गया है जो कि 3 माह ट्रायल पर चलेंगी और यदि यह बसें सफल रही तो ऐसी ही 50 इलेक्ट्रॉनिक लग्जरी बसों का अनुबंध रोडवेज द्वारा किया जाएगा।बता दें कि इस समय देहरादून दिल्ली मार्ग पर रोडवेज द्वारा सुपर लग्जरी वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है जिसमें 24 बसें दिल्ली व 2 बसें गुरुग्राम के लिए चलती है। यह बसें डीजल से संचालित होती हैं।
