Uttarakhand:- आज से बिना श्रृंगार के होगी बाबा की आरती…. केदारनाथ के कपाट बंद होने की जारी है प्रक्रिया

उत्तराखंड राज्य में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया जारी है। 23 अक्टूबर को भैया दूज पर्व पर सुबह 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे और उस दिन पंचमुखी उत्सव डोली भी शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हो जाएगी। ऐसे में कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत भकुंट भैरव की आज्ञा लेने के बाद मंदिर के गर्भगृह से स्वयंभू लिंग के ठीक ऊपर स्थापित सोने का छत्र और कलश भी उतार दिया गया है वही आज से भोलेनाथ की आरती बिना श्रृंगार के होगी। आज सोमवार से बिना श्रृंगार के आरती की जाएगी। पंचपंडा रुद्रपुर के हक हकूकधारियो ने यह प्रक्रिया संपन्न की इसके साथ ही आज बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में दिवाली भी मनाई जा रही है और मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है इसके साथ ही गुलाब के फूलों की आकर्षक आकृतियां भी मंदिर में उकेरी गई है।

Leave a Reply