Uttarakhand -: 20 फरवरी से बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर होगी जनसुनवाई

देहरादून| यूपीसीएल की ओर से दिए गए बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग 20 फरवरी से जन सुनवाई करेगा| जिसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा|


बताते चलें कि इस बार यूपीसीएल की ओर से 16.96% बढ़ोतरी का संशोधित प्रस्ताव नियामक आयोग को दिया गया| आयोग के सदस्य तकनीकी एमके जैन के अनुसार आयोग 20 से 28 फरवरी के मध्य प्रदेश में 4 शहरों में जन सुनवाई करेगा| इस बार आयोग की योजना देहरादून, रुद्रपुर के अलावा श्रीनगर और पिथौरागढ़ में जाकर भी जनसुनवाई करने की है साथ ही ऑनलाइन सुझाव लिए जाएंगे| आम उपभोक्ता उद्योगपति से लेकर ऊर्जा निगम व सभी विधायकों से बढ़ोतरी पर सुझाव लिए जाएंगे| जिसके बाद आयोग इनका अध्ययन कर अपना निर्णय लेगा| इसके हिसाब से बिजली की नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी|