Uttarakhand-राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में फ्री मिलेगा इलाज….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के लिए फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और यही नहीं बल्कि मरीजो को सीधे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भी किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ मरीज आयुष्मान योजना के तहत उठा सकते हैं। उत्तराखंड में पहाड़ के दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इन क्षेत्रों में रेफर को अनिवार्य न करने का निर्णय लिया गया है। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को इमरजेंसी मामलो को छोड़कर पहले सरकारी अस्पताल से रेफर कराना पड़ता है इस वजह से कई बार लोगों के इलाज में देर हो जाती है। मैदानी क्षेत्रों में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल नजदीक है तो फिर भी समय कम लगता है लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में मरीजों को रेफर करने के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल तक ले जाने में काफी परेशानी होती है इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसे देखते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को बिना रेफरल के भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं और आयुष्मान योजना में उत्तराखंड राज्य में ₹500000 के निशुल्क इलाज की योजना में 175 अस्पताल इंपैनल्ड हैं जिसमें से 35 निजी अस्पताल पर्वतीय क्षेत्रों के हैं। सरकार ने अस्पताल संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मरीजों को उम्दा इलाज मुहैया करवाया जाए तथा इस दौरान इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में मरीजों को इलाज मिलने में देरी ना हो इसलिए पहाड़ों में प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान के तहत इलाज में छूट दी गई है जिससे लोगों को समय पर इलाज मिलेगा और उन्हें सरकारी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने होंगे।