Uttarakhand- पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी…. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में साइबर ठगी के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आते हैं। साइबर ठग लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लेते हैं और ऐसे में लोग हाथ मलते रह जाते हैं। ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जहां एक युवती से साइबर ठगों ने पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ₹5,12,000 की ठगी कर ली। युवती द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विजय पार्क निवासी प्रगति भटनागर स्नातक की पढ़ाई कर रही है और पढ़ाई के साथ-साथ वह पार्ट टाइम नौकरी भी तलाश रही थी उनके व्हाट्सएप पर बीते 10 मार्च को अज्ञात नंबर से मैसेज आया जिसमें पार्ट टाइम नौकरी को लेकर कुछ लिखा था उसने उक्त व्यक्ति से संपर्क कर फोन लगाया और वेबसाइट पर उनका अकाउंट बनाने की बात कही। जिसके कुछ समय बाद उसने कुछ पैसे भेजने के लिए कहा और उसने युवती को बताया कि यह धनराशि शेयर बाजार में लगाई जाएगी फायदा होने पर निवेश किए गए मूलधन के साथ ही मुनाफे का कुछ हिस्सा उन्हें भी दिया जाएगा। जिसके बाद युवती ने 12 से 16 मार्च तक अपने और अपने बहन के खाते से ₹5,12,000 निकालकर अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग ने उन्हें कहा कि जमा की गई मूलधन राशि तभी मिलेगी जब वह ₹2,66,000 और जमा करेंगे। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।