Uttarakhand-नौकरी लगवाने के नाम पर की गई 44 लाख रुपए की ठगी….. आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि लालच देकर कई युवकों से 44,000,00 रुपए की ठगी कर ली गई। इस मामले में दो आरोपितों को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।इस मामले में बताते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी का कहना था कि 5 जून 2022 को मिशन हॉस्पिटल रोड सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी सोनू पुत्र हनुमंत सिंह द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया गया कि रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है।

तहरीर देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात कुछ समय पहले संदीप कुमार नाम के व्यक्ति से हुई और संदीप ने स्वयं को एफसीआई ऑफिसर बताया तथा अपने दोस्त रविंद्र से मुलाकात करवाई और रविंद्र को रेलवे में अधिकारी बताया गया तथा सरकारी नौकरी का झांसा दिया गया। बता दें कि सोनू और उसके दोस्त मोहित द्वारा रेलवे में नौकरी लगवाने हेतु आरोपितों को 14 लाख रुपये की बड़ी रकम दी गई और जैसे-जैसे समय बीतता गया उन्हें नौकरी नहीं मिली और ना ही पैसे वापस मिले जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसके अलावा भी 15 अगस्त 2022 को ऋषिकेश कोतवाली में इस ठगी के मामले में त्रिलोकी नाथ व कुछ अन्य लोगों द्वारा तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने संदीप कुमार, रविंद्र तथा उनके दो अन्य दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। तहरीर देते हुए त्रिलोकी नाथ का कहना था कि आरोपितों ने उनसे 30,000,00 की धोखाधड़ी की और रेलवे में उनके छह बच्चों की नौकरी लगाने का वादा किया मगर नौकरी नहीं लगाई। इन मुकदमों के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई और पुलिस टीम द्वारा बीते रविवार को हरिद्वार से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अब पुलिस आरोपितों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।