Uttarakhand:- हेली टिकट बुकिंग के नाम पर की लाखों की ठगी….. चार युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। 32 लोगों को टिकट दिलाने की बात फाइनल करते हुए व्यक्ति ने अकाउंट नंबर देकर भुगतान करने के लिए कहा मगर भुगतान करने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला। इस मामले में गुजरात के सूरत निवासी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने थाना गुप्तकाशी में 7 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी और एक माह के अंतर्गत पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा कर दिया गया है। शिकायत में कहा गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक हेली कंपनी की साइट देखी थी जिस पर मौजूद नंबर पर व्हाट्सएप चैटिंग करते हुए 32 लोगों को टिकट दिलाने की बात फाइनल की थी मगर सामने वाले व्यक्ति द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर भुगतान करने के बाद भी टिकट नहीं मिला और ना ही धनराशि वापस मिली। इसके बाद उन्होंने यह मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस ने एक माह के अंतर्गत मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply