Uttarakhand:- राज्यसेतु आयोग की पहल पर शुरू हुए चार अध्ययन…. मिलेगा यह लाभ

राज्य में राज्य सेतु आयोग की पहल से शहरी विकास और जन सरोकारों से जुड़े विभागों की कार्य प्रणाली और भावी संभावनाओं को लेकर चार प्रमुख अध्ययन उत्तराखंड राज्य में शुरू हो गए हैं। राज्य सेतु आयोग के उपाध्यक्ष के अनुसार चारों अध्ययनो का काम आगामी 6 से 7 महीना में पूरा करने का लक्ष्य भी तय कर दिया गया है और इन अध्ययनों में वर्तमान और भविष्य की आर्थिक सामाजिक तथा पर्यावरणीय चुनौती के बीच चारों क्षेत्र की कार्य प्रणाली और क्षमता किस स्तर की है इसको पता लगाया जाएगा और जो कमजोरी और खालीपन होगा उसे दुरुस्त किया जाएगा। इन चार अध्ययनो में से एक अध्ययन पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के रोजगार और आजीविका में बढ़ोतरी किस प्रकार हो सकती हैं उस पर आधारित है। अध्ययन पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट सरकार और संबंधित विभागों को दी जाएगी तथा राज्य सेतु उनकी सेवाओं , कार्य प्रणाली और क्षमता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए दी गई सिफारिश को लागू करने में सहयोग करेगा।