Uttarakhand- नकली नोटों के व्यापार में तीन आरोपी गिरफ्तार….. पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान समय में ठग और चोर काफी सक्रिय हो गए हैं जगह- जगह पर ठगी और चोरी की खबरें सामने आ रही हैं इसी दौरान कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि नकली नोट चलाकर लोगों को ठग लेते हैं। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है जहां पर कोतवाली ऋषिकेश में लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर के जरिए नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने पर पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा साथ में पुलिस ने नकली नोट बनाने के लिए प्रयोग में लाया गया लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर व अन्य सामान भी बरामद किया है। इस बात की तहरीर पुलिस को चंद्र मोहन पांडे पुत्र स्वर्गीय दिवाकर दत्त पांडे गली नंबर 2 गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून ने दी जो कि परचून की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान पर सामान के बदले एक व्यक्ति ₹2000 का नोट देकर गया जो कि नकली निकला इस बात की शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस ने दर्ज करवाई और पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशानुसार सादा एवं वर्दी में पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर ली गई और जांच शुरू कर दी गई जिसके बाद पुलिस ने आज मंगलवार के दिन जंगलात चौकी गुमानीवाला के पास से नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके दो अन्य दोस्त इस काम में उसके साथ शामिल हैं जिनका नाम सुनील व रोशन जोशी हैं जिसके पास लैपटॉप और स्केनर है और वे लोग उसी से नकली नोट छपवा कर अलग-अलग क्षेत्रों में सामान खरीद कर नकली नोट देते थे। पूछताछ के दौरान पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह बेरोजगार है और उन्होंने अपने खर्चों के लिए लैपटॉप, स्कैनर व प्रिंटर रखे हुए हैं। रोशन जोशी ने बयान दिया है कि उसने बीटेक की किया हुआ है और उसे टेक्निकल की पूरी जानकारी है तथा वह नकली नोट छपता था।