उत्तराखंड स्थापना दिवस -: सीएम ने ली परेड की सलामी, कि यह बड़ी घोषणा

देहरादून| राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ को हर्ष और उल्लास के साथ बनाने के लिए दून तैयार दिखा| विधानसभा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय व तमाम शासकीय कार्यालयों को प्रकाशमय में किया गया है|


देहरादून पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ| जिसमें सीएम धामी अतिथि रहे| इस दौरान सीएम धामी ने परेड का निरीक्षण किया और प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी|
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा| हम उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे|
सीएम ने कहा कि राज्य की सरकार सुरक्षित पर्यटन की ओर लगातार काम कर रही है| इस साल चारधाम यात्रा में भी रिकॉर्ड यात्री आए हैं|
इस दौरान सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को पाठ्यपुस्तकों में शामिल किया जाएगा| वहीं, उत्तराखंड में जल्द 19000 पदों पर भर्ती होगी|