
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिस युवक की तलाश की जा रही है उसका शव हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद किया गया है। बता दें कि बीते 6 माह से काठगोदाम थाना क्षेत्र के युवक को पुलिस और उसके स्वजन तलाश रहे थे लेकिन उसकी हत्या बीते अप्रैल माह में ही हो गई थी और उसका शव हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद हुआ है। बता दें कि शव को गला घोटने के बाद खाली प्लॉट में गाड़ दिया गया था इस मामले में और कोई नहीं बल्कि मृतक की प्रेमिका और उसके पति का हाथ है। इस मामले का पर्दाफाश प्रेमिका के मोबाइल से हो पाया है। प्रेमिका तथा उसके पति ने पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनों को सच कबूल करना पड़ा।
दरअसल काठगोदाम पुलिस ने जानकारी दी है कि 32 वर्षीय बनै मौर्य उर्फ विनय पिछले कुछ सालों से हल्द्वानी के शीश महल में एक किराए के मकान पर अपनी पत्नी और परिवार के साथ रह रहा था और हाइडल गेट के पास वह सब्जी की दुकान चलाता था। लेकिन अचानक से 14-15 अप्रैल को वह लापता हो गया जिसके बाद भाई चंद्र मौर्य द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। जब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच की तो उन्हें लापता की प्रेमिका धन देवी पत्नी हरीश पाल के बारे में जानकारी मिली जो कि मूल रूप से यूपी के शाहजहांपुर की निवासी हैं और जब यह घटना घटी तो वह अपने पति के साथ गुरुग्राम के भोंडसी स्थित शिव विहार कॉलोनी में थी। बता दें कि जब विनय अपने घर से निकला तो वह प्रेमिका के किराए वाले घर में पहुंच गया और तभी प्रेमिका का पति हरीश रात को घर लौटा दो उसने दोनों को एक साथ देख लिया जिसके बाद वह गुस्से से आगबबूला हो गया तथा उसने गला घोट कर बनै की हत्या कर दी। जिसके बाद मृतक की पत्नी और उसके पति हरीश ने मिलकर शव को खाली प्लांट में दफना दिया। इस मामले की छानबीन के दौरान हल्द्वानी पुलिस गुजरात के गांधीनगर तक पहुंची जहां से उन्होंने आरोपित पति- पत्नी को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें पकड़कर गुरुग्राम लेकर अाई। इस तरह पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया।
