Uttarakhand -: ‘फोर्टीफाइड चावल योजना’ को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, साढ़े 6 लाख बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भात-दाल

देहरादून| राज्य में 16,000 बेसिक और जूनियर हाईस्कूल के साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 1 अक्टूबर से अधिक पौष्टिक दाल-भात खाने को मिलेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर से राज्य मिड-डे-मिल में फोर्टीफाइड चावल योजना शुरू करने की मंजूरी दे दी है| जेडी -एमडीएम पीके बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है|


बताते चलें कि वर्तमान समय में केवल हरिद्वार और यूएसनगर में ही फोर्टीफाइड चावल खिलाया जा रहा था|
इस माह से नए चावल वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी| बताते चलें कि एमडीएम के तहत सालाना 1.80 कुंतल चावल की खपत है| फिलहाल सामान्य चावल ही पकाया जा रहा था| छात्रों को अतिरिक्त पोषण के रूप में हफ्ते में एक दिन अंडा, केला आदि दिया तो जा रहा है लेकिन पौष्टिकता के लिहाज से यह पर्याप्त नहीं है|
पिछले साल उधम सिंह नगर और हरिद्वार में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया| अब इसे 1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में लागू करने की मंजूरी मिल गई है|