Uttarakhand:- पूर्व कुलपति से की 1.47 करोड़ की ठगी…. दिल्ली से गिरफ्तार हुए आरोपित

वर्तमान समय में ठगी और साइबर अपराध के काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में एक सेवानिवृत कुलपति से ठगी का मामला सामने आया है। बीते अगस्त में कुलपति द्वारा 1.47 करोड़ रुपए की ठगी की बात की गई थी इस मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एक सेवानिवृत्ति कुलपति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.47 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में एसटीएफ के साइबर क्राइम टीम ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और इसी मामले में 31 अगस्त को एक अन्य आरोपी हिमाचल प्रदेश के सोलन से गिरफ्तार हुआ था पुलिस के अनुसार इन आरोपियों का जाल पूरे देश में है और ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। कई शिकायते इस मामले में सामने आती हैं तथा लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। दरअसल आरोपियों ने खुद को महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग का अधिकारी बताया और पीड़िता को धमकाया था उन्हें डराया गया कि उनके नाम पर खुले एक बैंक खाते में मनी लांड्रिंग के 60 करोड रुपए का लेनदेन हुआ है उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिए लगातार डराया गया और कहा कि उनके सभी बैंक खातों का वेरिफिकेशन किया जाएगा इसके लिए उन्हें डिजिटल अरेस्ट बताकर अलग-अलग खातों में 1.47 करोड रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। ऐसे ही आरोपियों ने एक ही बैंक खाते से कई लोगों को चपत लगाई है।