Uttarakhand- राज्य में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई को किया याद… सीएम धामी ने अर्पित किए पुष्प

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 16 अगस्त 2022 को मंगलवार के दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बता दें कि इस अवसर पर भाजपा मुख्यालय में कार्यक्रम भी आयोजित हुए और उसी दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेई जी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे पर 16 अगस्त 2018 को एक लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ। ना सिर्फ भाजपा मुख्यालय बल्कि ऋषिकेश के नगर निगम में पंडित दीनदयाल पार्क में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ऋषिकेश में महापौर अनीता ममगाई ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि अटल जी प्रखर वक्ता और कुशल प्रशासक थे तथा उनकी खूबियों को हमेशा ही विपक्ष भी स्वीकार करता था।