Uttarakhand- पूर्व डीजीपी के पुत्र से की थी ठगी….. आरोपित गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आजकल साइबर ठगी के मामले कुछ अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। बता दें कि ना सिर्फ अनपढ़ और आम लोग बल्कि पढ़े-लिखे लोग भी साइबर ठगी से नहीं बच पा रहे हैं। उत्तराखंड राज्य में कुछ दिन पहले एक साइबर ठग ने उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक के बेटे से धोखाधड़ी कर ₹53000 की धनराशि ठग ली।

दरअसल आरोपित ने पीड़ित से एक डिवाइस बेचने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में ₹53000 ले लिए। लेकिन बाद में वह डिवाइस देने से इंकार करने लगा जिसकी तहरीर पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू के पुत्र रोमिल सिंह सिद्धू द्वारा राजपुर थाने में दी गई तथा तहरीर देते हुए उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने ऑनलाइन विज्ञापन वेबसाइट ओएलएक्स पर सोने कंपनी के गेमिंग कंसोल प्लेस्टेशन 5 का विज्ञापन देखा था और विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने उसे खरीदने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जिस व्यक्ति से उनकी बात हुई उसके द्वारा अपना नाम गोविंद बताया गया तथा आरोपित ने 53000 रुपए विभिन्न किस्तों में अपने खाते में जमा करवा दिए मगर फिर भी गेमिंग कंसोल नहीं भेजा। जिसके बाद पीड़ित ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस द्वारा आरोपित को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है।