Uttarakhand- अंकिता भंडारी के घर पहुंचे पूर्व सीएम…… फोन कर मुख्यमंत्री को बताया आंखों देखा हाल

आज दिनांक 26 सितंबर 2022 को सोमवार के दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पौड़ी के श्रीकोटा गांव पहुंचे जहां उन्होंने अंकिता भंडारी के माता-पिता के साथ मुलाकात की और इस दौरान अंकिता के परिवार ने पूर्व सीएम हरीश रावत से मांग करते हुए कहा कि उनकी बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा ग्रामीणों और पीड़ित परिवार की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन भी किया गया तथा फोन पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आंखों देखा हाल सुनाया।इस दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी द्वारा पूर्व सीएम हरीश रावत को बताया गया कि राजस्व पुलिस ने उन्हें उनकी बेटी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए ढाई घंटे तक इंतजार करवाया और अंकिता की मां ने मांग करते हुए कहा कि उनकी बेटी के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन सौंपते हुए अंकिता के हत्यारों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की मांग करी और पीड़ित परिवार को ₹10000000 का मुआवजा दिलवाने को भी कहा और कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में लिया जाए तथा इसके अलावा पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य को जांच होने तक कस्टडी में रखा जाए। बता दे कि राजस्व विभाग की जांच पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में पहले पटवारी को जानकारी होने पर वह अवकाश पर चले गया और दूसरे पटवारी को कार्य सौंपा गया।