Uttarakhand- पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन के नए नामकरण को बताया ठोस और ऐतिहासिक कदम….. कहा हम मिलकर लड़ेंगे इंडिया की लड़ाई

उत्तराखंड राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन के नए नामकरण को ठोस और ऐतिहासिक कदम बताया है। बता दें कि बेंगलुरु में हुई विपक्षी बैठक की चर्चा उत्तराखंड में होने लगी है और पूर्व सीएम ने कहा कि बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन का नया नामकरण ठोस और ऐतिहासिक कदम है तथा यह कदम 130 करोड़ देशवासियों की भावना के अनुरूप उठाया गया है और हम मिलकर इंडिया की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने बीते बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कही। कहा कि इंडिया नाम देश की विविधता, सामाजिक व सांस्कृतिक भिन्नता का प्रतिनिधित्व करता है। गठबंधन में सम्मिलित 26 राजनीतिक दलों में कई विभिन्न राज्यों में सत्तारूढ़ है उन्होंने कहा कि नया नाम गठबंधन के स्वरूप को भी परिभाषित करता है और आगामी तीसरे चरण के रूप में अब कदम महाराष्ट्र की और बढ़ाए जाएंगे इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के गठबंधन को जो कमजोर और स्वार्थ के टकराव से बनने से पहले ही बिखरने की बात कर रहे थे वे अब बेचैन है और अब विपक्षी गठबंधन नहीं बल्कि एनडीए का बिखरना तय हैं इसके अलावा उनका कहना था कि उत्तराखंड में भी कांग्रेसी छोटे विपक्षी दलों को एकजुट कर बेंगलुरु संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगें।