
उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रभारी मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि हरिद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पूर्व सीएम ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बावजूद प्रभारी मंत्रियों की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाए। उनका कहना था कि घरों में रखा राशन बाढ़ से खराब हो गया है और खेतों में फसलें नष्ट हो गई हैं। ग्रामीण और जानवर भूखे मर रहे हैं लगातार जलभराव से सांप और चूहे मर रहे हैं तथा बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूछा कि जिलों के प्रभारी मंत्री कहां है तथा उनका कहना था कि लोग भूख और बीमारियों से मरने लग जाए तथा हालात और अधिक खराब हो जाए उससे पहले मुख्यमंत्री धामी और उनकी टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जमीनी स्तर पर राहत और बचाव कार्य करें तथा उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि धामी के निर्देशों के बावजूद प्रभारी मंत्री जिलों में जाने के लिए तैयार नहीं है हरिद्वार से किसी भाजपा विधायक को कैबिनेट में जगह ना मिलने पर तंज कसते हुए हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार जिला इन दिनों नेतृत्व विहीन है।

