Uttarakhand-पूर्व सीएम को मिली 5 लोकसभा क्षेत्रों की कमान……. 2024 में चुनाव लड़ने का लगाया जा रहा है अनुमान

उत्तराखंड राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तर प्रदेश के 5 लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क की कमान मिली है। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 9 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और इसी उपलक्ष में भाजपा द्वारा शुरू किए गए जनसंपर्क अभियान में उत्तराखंड के पूर्व सीएम को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 2 जून को देहरादून से रवाना होकर आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा द्वारा इस अभियान के लिए प्रमुख नेताओं की ड्यूटी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में लगाई गई है। उत्तराखंड से हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत अन्य नेताओं के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी इस अभियान के दौरान जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 2024 लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।