
उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने देहदान का संकल्प लिया है उन्होंने समाज को एक नया संदेश देते हुए बृहस्पतिवार को दधीचि देहदान समिति को संकल्प पत्र सौंपा। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश गोयल के अनुसार पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के इस निर्णय से मानवता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना चरितार्थ हुई है उन्होंने मृत्यु के उपरांत नेत्र समेत सभी प्रत्यारोपण अंग देने का संकल्प लिया है जो कि मानवीय मूल्य और भारतीय परंपरा का एक जीवंत उदाहरण बनके सामने आया है, उनके इस कार्य से समाज को मानवता का संदेश मिला है।

