उत्तराखंड – आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कही यह बात

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही वक्त का समय शेष रह गया है| ऐसे में सभी पार्टियों प्रचार-प्रसार के कार्यों में जुड़ी हुई है| इसी बीच कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने को लेकर पूरा मजबूत होमवर्क कर लिया है|

45 टिकट पर सर्वसहमति बन चुकी है| कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी ने लंबी कसरत के बाद प्रक्रिया पूरी तरह कर ली है| 45 टिकट ऐसे हैं जिस पर किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है| सर्वसम्मति से एकराय बन चुकी है| उन्होंने यह भी कहा कि इन 45 लोगों में मेरा नाम नहीं है यदि प्रदेश अध्यक्ष चाहेंगे कि उन्हें चुनाव लड़ना है, तो ही मेरा टिकट फाइनल करेंगे| इस पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सभी की इच्छा है कि हरीश रावत चुनाव लड़े|


ऐसे में यह देखना होगा कि हरीश रावत को टिकट मिलता है या नहीं?