Uttarakhand-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार की करी तारीफ……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार की तारीफ करी है। बता दे कि हरीश रावत का कहना है कि पार्टी इस बिल के पक्ष में है और इससे आधी आबादी को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। हरीश रावत ने केंद्र सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताया है।

हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भाग लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून लौटे और यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल लाने का केंद्र सरकार का कदम स्वागत योग्य है। कांग्रेस पहले से ही इसके समर्थन में रही है और आगे भी इसका समर्थन करेगी। बता दे कि केंद्र सरकार जो महिला आरक्षण बिल लेकर आई है उससे देश में काफी अधिक लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और इस बिल का समर्थन करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य हरीश रावत ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए इस कदम को स्वागत योग्य बताया है।