![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बढ़ती गर्मी के कारण उत्तराखंड के जंगलों की आग में काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसलिए जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि जंगल की आग में काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग करना चाहिए और फायर सीजन में हेलीकॉप्टरों को जंगलों के करीब रखा जाना चाहिए जिससे कि जरूरत पड़ने पर उनका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बारिश ना होने के कारण आग की घटनाएं काफी अधिक हो गई है। हालांकि बीते दो-तीन दिनों से हुई बरसात से जंगलों की आग में कुछ राहत मिली है मगर यदि बारिश नहीं हुई तो राज्य के जंगलों को खासकर मैदानी क्षेत्र के साल और सागौन के जंगलों को आग से काफी खतरा है। तथा उन्होंने यह भी कहा कि जंगलों में होने वाली आग की घटनाओं को रोकने के लिए ड्रोन तकनीक का प्रयोग भी किया जाना चाहिए और जंगलों की आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जाना चाहिए।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)