
उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में भाजपा का घेराव किया है। उनका कहना है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौन धारण करके रखा है और भारत के पड़ोसी देशों से संबंध भी काफी चिंताजनक है।
बीते रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उनका कहना था कि भाजपा राहुल गांधी से डर रही है और प्रधानमंत्री ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मौन धारण किया है वही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की ओर से अमेरिका यात्रा के दौरान कुछ संगठनों और मीडिया से मुलाकात के मामले में लोग झूठी बातें बना रहे हैं। राहुल गांधी की तरफ से दिए गए बयानों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उनका कहना था कि प्रदेश में जो कानून व्यवस्था है फिलहाल उसकी स्थिति काफी चिंताजनक है और बच्चियों तथा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार से भी डर का माहौल बन गया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री का कहना था कि यदि हरिद्वार में ज्वेलर्स शोरूम में हुई दिनदहाड़े डकैती की घटना का खुलासा एक सप्ताह में नहीं हुआ तो देहरादून में आंदोलन किया जाएगा और यदि सरकार ने नगर निकाय चुनाव को टालने का प्रयास किया तो फिर कांग्रेस बड़ा विरोध करेगी।