Uttarakhand:- 24 घंटे में 40 जगह धधके जंगल…… आग की चपेट में आया 70 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र

उत्तराखंड राज्य के जंगलों में आग थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार जलते जंगल सबके लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। अब प्रदेश में वनाग्नि की 1038 घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमें 1385 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है।

बता दे कि बीते 24 घंटे के अंतर्गत राज्य में 40 मामले वनाग्नि के सामने आए हैं जिसमें 70 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ गया। अपर प्रमुख वन संरक्षण निशांत वर्मा के अनुसार बुधवार को गढ़वाल मंडल में वनाग्नि की 13, कुमाऊं में 25 और वन्य जीव क्षेत्र में दो घटनाएं सामने आई और इस दौरान 69.73 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ गया। जंगल की आग बुझाने के लिए वायुसेना का सहारा लेना पड़ रहा है मगर फिर भी राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में जंगल जल रहे हैं अब तक वन विभाग ने वनाग्नि के मामलों में 417 वन अपराध दर्ज किए हैं जिसमें से 356 अज्ञात के खिलाफ 61 मामले शामिल है और नाम जाट आरोपियों की संख्या 75 है वही 9 मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।