उत्तराखंड राज्य में यूं तो मई और जून के माह में जंगलों से आग की घटनाएं सामने आती है मगर इस बार गर्मी से पहले ही जंगलों में आग धधकने लगी है। मंगलवार को पौड़ी के बीजीआर परिसर के पास वन पंचायत और सिविल लाइन क्षेत्र में आग लग गई जिसकी सूचना वन विभाग और फायर सर्विस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर सर्विस की टीमें पहुंच गई। पौड़ी के अलावा बागेश्वर, नैनीताल और अल्मोड़ा के जंगलों में भी आग लगने की खबर सामने आई है। बीजीआर परिसर पौड़ी के पास बीते मंगलवार को वन पंचायत के जंगल और सिविल वन क्षेत्र में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग लगने के कारण यहां अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही वन विभाग तथा फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंच गई। बता दें कि आग की घटनाओं की रिपोर्टिंग में भी लापरवाही बरती जा रही है। अब तक बागेश्वर में ही आग लगने की घटना रिकॉर्ड की गई है लेकिन यहां कुमाऊं के तीन- तीन जिलों में जंगल जल रहे हैं। कुमाऊं के जंगलों में गर्मी से पहले ही आग धधक रही है। बागेश्वर, नैनीताल और अल्मोड़ा में दावानल की कई घटनाएं सामने आ चुकी है ऐसे में वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग