Uttarakhand -: फॉरेस्ट रेंजर भर्ती परीक्षा स्थगित, जानिए नई तिथि

देहरादून| उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी (फॉरेस्ट रेंजर) भर्ती की मुख्य परीक्षाएं स्थगित कर दी है| अब यह परीक्षा निर्धारित तिथि से 21 दिन बाद होगी|


राज्य लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा की तिथि 5 से 9 दिसंबर तय की थी| अब आयोग ने यह तिथि स्थगित कर दी है|
आयोग के सचिव जीएस रावत के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से परीक्षा इन तिथियों पर नहीं होगी| इसके बजाय अब यह परीक्षा 26 से 30 दिसंबर के बीच प्रस्तावित की गई है| उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए केवल एक केंद्र राज्य लोक सेवा आयोग कार्यालय में ही बनाया गया है| उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं| किसी को भी डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा|