
उत्तराखंड राज्य में वन विभाग को कार्बेट टाइगर रिजर्व से लगे झड़गांव में बाघिन का शव बरामद हो गया है और खूंखार बाघिन का शव वहीं पर बरामद हुए जहां 3 दिन पहले उसने एक महिला को अपना शिकार बनाया था। बाघिन का शव बरामद होने से वन विभाग सकते में आ गया है। हमलावर बाघ या फिर गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने और जन सुरक्षा हेतु क्षेत्र में कांबिंग के दौरान वन कर्मियों की नजर बाघिन पर पड़ी और वह सतर्क हो गए। बाघिन को नींद में समझकर उन लोगों ने उसके ऊपर ड्रोन उड़ाए मगर जब बाघिन ने कोई हरकत नहीं की तो उसे वाहन में रखकर विभागीय गश्ती दल तुरंत रामनगर रवाना हो गया। बता दे कि बाघिन ने 3 महीने के अंदर 2 महिलाओं को अपना शिकार बनाया था और इस बीच कई जानवरों पर भी बाघिन ने हमला किया था।
