उत्तराखंड – गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग पर लगातार तीसरे दिन भी डटे रहे युवा

उत्तराखंड राज्य में परीक्षाओं में भर्ती घोटाले के चलते बेरोजगार संघ के सदस्य बीते गुरुवार से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आज शनिवार को भी लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य धरने पर डटे हुए हैं तथा प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग की जा रही है। बता दें कि आज शनिवार के दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारो पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस मुख्यालय कूच किया। कांग्रेसियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और कांग्रेस भवन में कूच करने को लेकर सभा का आयोजन भी किया गया तथा जौनसार से कूच युवकों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर देहरादून आने की पोस्ट भी वायरल हुई थी जिसे अब डिलीट कर दिया गया है और इस मामले में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा बताया गया है कि पोस्ट डिलीट करने के बाद उन लोगों द्वारा माफी भी मांग ली गई है। साथ में एसएसपी का कहना है कि कुछ बच्चों को मिसगाइड किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने आज शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। उन्होंने अनुरोध किया कि देहरादून में धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही चल रही हैं और उन्हें रविवार को होने वाली लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा की अनुमति दी जाए। इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा डीजीपी को निर्देश देते हुए ऐसे अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देने के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।