Uttarakhand-पिछले कई दिनों से कई किलोमीटर दूर से पानी ढो रहे हैं उत्तराखंड के इन पांच गांवों के सैकड़ों ग्रामीण

इन दिनों उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बरसात और बर्फबारी का दौर जारी है मगर बारिश के बाद भी कई गांव के ग्रामीण प्यासे हैं। दरअसल त्युडी सीमांत तहसील से जुड़े कथियान, हरटाड़, छजाड़, अंगेडी, भूठ गांव के ग्रामीण पिछले 6 दिनों से 1 से 2 किलोमीटर दूर बावड़ी से पानी ढों रहे हैं। तथा ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पिछले 6 दिन से जलापूर्ति नहीं हो रही है व शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। तथा अधिकारियों की इस प्रकार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में अत्यधिक रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि ठंड में भी उनका पूरा दिन पानी ढोने में ही जा रहा है। साथ में ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इससे पहले भी उनके गांव की पाइप लाइन टूट गई थी जिसे उन्होंने स्वयं के संसाधन से ही ठीक कराया और तब भी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया मगर वह बार-बार कहां से अपनी पेयजल लाइन ठीक कराए। और पेयजल लाइन टूटने का नतीजा यह है कि अब ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।