Uttarakhand:- एम्स ऋषिकेश में पहली बार रोबोटिक विधि से की गई वजन घटाने की सर्जरी

उत्तराखंड राज्य के एम्स ऋषिकेश में पहली बार रोबोटिक विधि से वजन घटाने की सर्जरी की गई। यहां पर 51 वर्षीय महिला का 110 किलोग्राम वजन था महिला पहले जनरल मेडिसिन की ओपीडी में आई थी वहां से विभिन्न जांचों के आधार पर बीमारी का पता लगाया गया और यह सर्जरी संस्थान के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉक्टरो द्वारा की गई है। विभाग के सर्जन डॉक्टर लोकेश अरोड़ा के अनुसार 51 वर्षीय महिला मोटापे से संबंधित बीमारी के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों के दर्द और थायराइड की समस्या से जूझ रही थी और महिला का वजन 110 किलोग्राम था इसके बाद विभाग के डॉक्टरो ने ऑपरेशन का निर्णय लिया और यह सर्जरी काफी जटिल होने के चलते 5 घंटे तक चली इसके बाद रोगी का वजन 10 किलो तक कम हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह सर्जरी एक ऐसी सर्जरी है जिसमें रिकवरी काफी तेजी से होती है और शरीर में निशान भी नजर नहीं आते।

Leave a Reply