Uttarakhand -राज्य में पहली बार हाईस्कूल के छात्रों ने दिया 80 नंबर का पेपर

उत्तराखंड राज्य में बीते 16 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं और 17 मार्च को हाईस्कूल की परीक्षा हुई। इस बार पहली बार ऐसा हुआ जब हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने 80 नंबर का हिंदी का पेपर दिया। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी। इस बार हिंदी का 80 नंबर का पेपर देख परीक्षार्थियों में काफी उत्साह है। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सचल दल ने निगरानी बनाए रखी और हिंदी के पेपर में किसी भी प्रकार की अनहोनी की कोई सूचना नहीं मिली। उत्तराखंड राज्य में बीते शुक्रवार को हिंदी की परीक्षा में 4346 छात्र अनुपस्थित रहे और 126917 छात्रों ने यह परीक्षा दी। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर में 1172 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वही हरिद्वार में 1128 ,देहरादून में 626, उत्तरकाशी में 159, टिहरी में 187, पौड़ी में 153, अल्मोड़ा में 140 ,बागेश्वर में 92, नैनीताल में 292, रुद्रप्रयाग में 63 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे।