
अपनी उम्र को मात देकर एवरेस्ट छूने का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अधेड़ उम्र के लोग भी अपने अधूरे रह गए सपनों को पूरा कर सकते हैं। बता दे कि पर्वतारोहण में प्रशिक्षण देने वाला देश का प्रतिष्ठित संस्थान नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग इसका गवाह बन रहा है। जहां तय सीमा से अधिक उम्र के लोग भी पर्वतारोहण जैसे जोखिम भरे शौक का प्रशिक्षण लेने पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में साल 1964 में निम की स्थापना हुई थी और यह सितंबर से अपने बैच के लिए तैयार हो रहा है। 28- 28 दिन के बेसिक और एडवांस बुकिंग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 44 साल तय है जबकि दूसरे के लिए अधिकतम उम्र सीमा 53 साल तय है। लेकिन अब 55 से 58 साल तक के लोग भी पर्वतारोहण प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। बता दे कि स्वास्थ्य कारणों के चलते अधिक उम्र वालों को प्रशिक्षण के लिए मना करना पड़ता है और सितंबर महीने में होने वाले कोर्स में मौसम ज्यादा अनुकूल होने के कारण सीनियर सिटीजन श्रेणी के पर्वतारोही ज्यादा संख्या में प्रशिक्षण के लिए पहुंचते हैं यहां महिलाओं के लिए भी बैच में अधिकतम 80 सीटे देते हैं और एडवांस कोर्स के लिए यहां पर अधिकतम उम्र सीमा 53 साल तय हैं जिसके चलते अब 50 की उम्र पार करने वाले व्यक्ति भी प्रशिक्षण ले सकते हैं।
